विभागीय अधिकारी गांवों का दौरा कर बिजली संबंधी शिकायतें दूर करें : कटारूचक
पठानकोट, 15 मार्च (निस)
कई गांवों में बिजली की ढीली तारें, कम बिजली आपूर्ति, टूटे हुए बिजली के बक्से जैसी सामान्य समस्याएं उनके ध्यान में आई हैं। बिजली आपूर्ति के दौरान लोगों को होने वाली इन समस्याओं को हल करने के लिए शनिवार को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सरना के कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बैठक के बाद दी। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। आज पठानकोट के सरना में बिजली से संबंधित गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए पावरकॉम विभाग के अधिकारियों, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पहली बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद भविष्य में भी ऐसी बैठकें आयोजित की जाएंगी तथा आज जो समस्याएं सामने आई हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी ताकि इन समस्याओं का तय समय में समाधान किया जा सके तथा लोगों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान पठानकोट जिले में 1500 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं ताकि लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जा सके।