मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि के रसायन शास्त्र विभाग को मिली एक करोड़ 90 लाख रुपए की रिसर्च ग्रांट

05:22 AM Dec 31, 2024 IST

रोहतक, 30 दिसंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के रसायन शास्त्र विभाग को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से 1 करोड़ 90 लाख रुपए की रिसर्च ग्रांट स्वीकृत की गई है। इस फंड का उपयोग विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रिसर्च इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह ग्रांट पांच वर्षों के लिए है, जिसके तहत वैज्ञानिक सॉफ़्टवेयर और उपकरण जैसे इलेक्ट्रोकेमिकल वर्क स्टेशन, न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस स्पेक्ट्रोमीटर, और यूवी स्पेक्ट्रोमीटर खरीदे जाएंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Advertisement

Advertisement