मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रंगारंग कार्यक्रम से हुई डेंटल कॉलेज के छात्रों की विदाई

08:11 AM Nov 29, 2024 IST
यमुनानगर के डीएवी सेंटेनरी डेंटल कॉलेज तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन विदाई समारोह में शामिल छात्राएं, स्टाफ। -हप्र

यमुनानगर, 28 नवंबर (हप्र)
डीएवी सेंटेनरी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन विदाई समारोह से हुआ। विदाई समारोह में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं कॉलेज में पढ़ाई पूरी कर जाने वाले छात्रों की आंखें नम नजर आई।
छात्र एक दूसरे से लिपटकर विदा हो रहे थे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दो दिन डीसीआई प्रतिनिधि द्वारा एंटी-रैगिंग सेमिनार जैसी विभिन्न गतिविधियां हुई। इसके बाद श्वेत कोट समारोह, शपथ ग्रहण और नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन व्याख्यान का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन निवर्तमान बैच के लिए डिग्री प्रमाणपत्रों का वितरण और विभिन्न शैक्षणिक, वैज्ञानिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम दास एडवोकेट ने भी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तीसरे और अंतिम दिन कॉलेज परिसर में बैच 2019 बीडीएस के लिए विदाई समारोह के साथ-साथ वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्राचार्य डॉ. इंद्र कुमार पंडित के उद्घाटन भाषण से हुई। छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांध दिया। इस मौके पर डॉ निफिया पंडित, डॉ नीरज गुगनानी, डॉ ऋषि बाली, डॉ. शलिनी गुगनानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement