डेंगू रोगियों को तुरंत मिलेंगे प्लेटलेट्स
बरवाला, 27 अक्तूबर (निस)
शहर के अस्पताल रोड पर रविवार को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त एआरजेएच ब्लड बैंक शुरू हो गया। इस दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। एआरजेएच ब्लड बैंक सेंटर डॉ अनंतराम जनता अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट है।
बरवाला व आसपास के इलाके में यह एकमात्र ऐसा ब्लड बैंक सेंटर है, जिसमें होल ब्लड, फ्रैश फ्रोजन प्लाजमा, पैक्ड रेड ब्लड, प्लेटलेट्स कंसंट्रेट, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स व रेंडम डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले इन सुविधाओं के लिए रोगियों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इस ब्लड बैंक सेंटर में विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। संरक्षक डॉ अनंतराम बरवाला, इंचार्ज डॉ़ अमन बरवाला, डायरेक्टर रोशन लाल सैनी ने बताया कि हवन यज्ञ के साथ एआरजेएच ब्लड बैंक सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ड्रग एवं फूड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के सेवानिवृत्त कमिश्नर डॉ जीएल सिंगला मौजूद रहे। इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी व पूर्व समाज कल्याण अधिकारी डीएस सैनी ने की। मुख्य अतिथि डॉ़ जीएल सिंगला ने कहा कि यह ब्लड बैंक इस इलाके के रोगियों के लिए वरदान साबित होगा तथा डॉ़ अनंतराम व रोशन लाल सैनी ने इलाके के लोगों को यह दीपावली का तोहफा भी दिया है। अब इस इलाके के किसी भी रोगी को रक्त की कमी के कारण अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी तुरंत पूरी हो सकेगी। डेंगू रोगियों के लिए प्लेटलेट्स की जो सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसका तो बहुत ही ज्यादा लाभ होगा। ऐसे केस में प्लेटलेट्स की तुरंत आवश्यकता होती है। इसके अलावा एक्सीडेंट के रोगियों के अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह सेंटर लाभदायक रहेगा। पूर्ण रूप से एयर कंडीशंड इस सेंटर में अति आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए तमाम उपकरण तथा तमाम कक्ष स्थापित किए गए हैं।
ये रहे मौजूद
डॉ अनंत राम बरवाला, डॉ अमन, रोशन लाल सैनी, डॉ प्रेम मुंजाल, डॉ देवेंद्र सांगवान, डॉ राजकुमार शर्मा भूना, डॉ सीबी बंसल, जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक सैनी, जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू, प्रवीण सैनी, शिव कुमार कौशिक, बुधराम गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पार्षद प्रतिनिधि सुशील आनंद मौजूद रहे।