मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिहोवा में पांव पसार रहा डेंगू

07:28 AM Nov 21, 2024 IST

पिहोवा, 20 नवंबर (निस)
नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में हैं। जहां डेंगू के कारण लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं अचानक बदले मौसम के मार भी लोगों पर पड़ रही है।
अचानक मौसम की करवट के कारण भी लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जहां लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक इस और कोई कदम नहीं उठा रहा।
बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या बारे सीएमओ डॉक्टर मनीषा ने बताया कि पिहोवा क्षेत्र में डेंगू के 11 मरीज हैं तथा डेंगू के रोकथाम के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं निजी चिकित्सक व जनता डेंगू के मरीजों की संख्या इससे कहीं अधिक बता रहे है। लोगों का कहना है कि अभी तक शहर में किसी भी प्रकार की कोई फागिंग नहीं की गई। फॉगिंग को लेकर पालिका सचिव मोहनलाल ने बताया कि पालिका के पास फागिंग की चार मशीन हैं, जिनमें से दो मशीन खराब पड़ी हैं। दो के साथ फागिंग की जा रही है। फिलहाल नगर के 5 सात वार्डों में फागिंग की जा चुकी है।
उन वार्डों में दो-दो बार फागिंग की गई। जहां पर डेंगू के मरीज मिले हैं। अन्य वार्डों में भी धीरे-धीरे फागिंग की जा रही है। शिवसेना हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष जागीर मोर ने कहा कि नगर में लोग डेंगू की चपेट में लगातार आते जा रहे हैं, परंतु प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद सोये हुए हैं।
फाॅगिंग के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने इसकी जांच करने की भी मांग की।

Advertisement

Advertisement