For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं थम रहा डेंगू, तीन और नये केस मिले

08:39 AM Oct 17, 2024 IST
नहीं थम रहा डेंगू  तीन और नये केस मिले
Advertisement

जगाधरी, 16 अक्तूबर (हप्र)
डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नये केस मिल रहे हैं। बुधवार को डेंगू के तीन और मरीज मिले हैं। जानकारी के अनुसार इनमें एक किशोरी, युवती व युवक की रिपोर्ट में डेंगू कन्फर्म हुआ है। विभाग की ओर से इन मरीजों के स्वजनों व आसपास के घरों में संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। ऐसा डेंगू को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही इन इलाकों में फॉगिंग कराई गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुशीला सैनी ने बताया कि नए मरीजों में 28 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती व करीब 13 वर्षीय किशोरी है। उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है।
डाॅ. सैनी ने कहा है कि सभी अपने घरों व आसपास साफ-सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। खड़े पानी में काला तेल या विभाग से दवाई लेकर डाल दें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से डेंगू के मच्छर का लारवा नहीं पनपेगा। उन्होंने कहा कि इस सीजन में अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement