नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 4 केस और मिले
जगाधरी (हप्र)
इलाके में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जगाधरी के ग्रामीण क्षेत्र सहित अलग-अलग इलाकों में चार नये केस मिले हैं। जगाधरी क्षेत्र के बुढ़ेडी में नरेश कुमार, छछरौली से किशोर एकमवीर, धीमान नगर छोटी लाइन से 17 वर्षीय रूपाली, कुराली गांव से 61 वर्षीय जगपाल में डेंगू कंफर्म हुआ है। इस सीजन में अब तक जिले में डेंगू के 48 मरीज मिल चुके हैं। नये मरीजों के घरों व आस-पास स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फॉगिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार सभी मरीजों की हालत स्थिर है। विभाग की तरफ से उनका उपचार कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लैब में मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट में उनको डेंगू होने की पुष्टि हुई। टीमों ने मरीजों के घरों में मच्छर के लारवा की जांच की गई। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. सुशीला सैनी ने बताया कि डेंगू के चार केस एक साथ मिले हैं। अब जिले में डेंगू के कुल केस की संख्या 48 हो गई है।