न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में डेंगू जागरूकता सेमिनार आयोजित
यमुनानगर, 25 अक्तूबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में रोटरी रिवेरा यमुनानगर के तत्वावधान में शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चड्ढा द्वारा डेंगू बुखार से बचाव के लिए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. चड्ढा के साथ रोटरी रिवेरा से संजीव सेठी अध्यक्ष, ललित धीर, अभिषेक मिधा, शक्ति कपूर व राहुल कोहली मौजूद रहे। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्रों को डेंगू बुखार के कारण, लक्षण और इसके प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक करना था। डॉ. जितेंद्र चड्ढा ने डेंगू बुखार के कारणों, लक्षणों और इससे बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, और इसके बचाव के लिए मच्छरों के प्रजनन चक्र को रोकना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। डॉ. चड्ढा ने यह भी बताया कि यदि किसी को डेंगू हो जाए तो तत्काल चिकित्सा सहायता लेना आवश्यक है। संगोष्ठी के दौरान, रोटरी रिवेरा ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ओडोमॉस रोल-ऑन का वितरण किया, ताकि वे मच्छरों से सुरक्षित रहें। इस अवसर पर, स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा, ‘’स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता छात्रों के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र इस संगोष्ठी के माध्यम से डेंगू के कारणों और बचाव के बारे में जागरूक हुए हैं।’’ उन्होंने डॉ. चड्ढा और रोटरी रिवेरा, यमुनानगर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगोष्ठी छात्रों और शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी रही है।