For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोन माफी के लिए बैंक के बाहर प्रदर्शन, लगा जाम

09:00 AM Jan 16, 2024 IST
लोन माफी के लिए बैंक के बाहर प्रदर्शन  लगा जाम
Advertisement

जींद (जुलाना), 15 जनवरी (हप्र)
लोन माफी की मांग को लेकर जनता सरकार मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन और किसान छात्र एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुलाना में सोमवार को यूको बैंक के बाहर नारेबाजी की, जिसके कारण मेन बाजार की सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद जाम को खुलवाया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करसोला गांव निवासी कमल ने 2018 में यूको बैंक से 5 लाख रूपये का बिजनेस लोन लिया था। कुछ दिनों तक कमल ने बैंक ऋण की किस्तें भरी, लेकिन 2020 में कमल बैंक से भगौड़ा हो गया। बैंक का 5 लाख 74 हजार रूपये बकाया हैं। बैंक के कर्मचारी कमल की जायदाद पर कब्जा करने के लिए सोमवार को गए थे। सूचना पाकर कई संगठन मौके पर पहुंचे और कब्जा नहीं करने दिया। वहीं, कमल की माता सरोज ने आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारियों ने उसके साथ बदसलूकी की है। उसके बेटे कमल की 2020 में मौत हो गई थी और वह अब बैंक का पूरा लोन भरने मे असमर्थ है। यूको बैंक के मैनेजर विवेक गुप्ता ने कहा कि बैंक कर्मचारियों पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। बैंक के कर्मचारी बात करने के लिए गए थे। कमल ने बैंक से जमीन के कागजातों पर बिजनेस लोन लिया था। कमल की ओर अब भी 5 लाख 74 हजार रूपये बकाया हैं। बैंक ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए भी मंजूरी ली थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement