For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संयुक्त किसान मोर्चे का कई जगह अर्थी फूंक प्रदर्शन

07:35 AM Jul 07, 2023 IST
संयुक्त किसान मोर्चे का कई जगह अर्थी फूंक प्रदर्शन
फसलें एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान। -निस
Advertisement

सुरजीत सिंह/निस
समराला, 6 जुलाई
मक्की व मूंग की फसलों पर समर्थन मूल्य की भरपाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के घटकों ने पंजाब की 6 मंडियों में सरकार के विरूद्ध अर्थी फूंक प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के महासचिव हरिंद्र सिंह लक्खोवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों के समय फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का वादा करके पंजाब में सरकार बनाई थी। पिछले साल भी बहुत थोड़ी ही मूंग को सरकार ने एमएसपी पर खरीदा, बाकी को व्यापारीयों के रहमो-करम पर छोड़ दिया था। किसान नेता ने कहा कि इस बार भी सरकार ने फसली विभिन्नता का नारा देकर और फसलों को एमएसपी पर खरीदने का झांसा देकर मक्की व मूंग बिजवा ली, लेकिन अब खरीद के समय सरकारी एजेंसियां मंडियों से नदारद हैं। ऐसे में किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई ढील से व्यापारी किसानों की फसल को मनमाने दामों पर खरीद रहे हैं। किसान नेता ने कहा कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसानों ने अमृतसर, कपूरथला, जगरांव, जालंधर, नवांशहर व होशियारपुर की मार्केट कमेटी कार्यालयों के समक्ष बिना एमएसपी के खरीदी फसल पर एमएसपी की भरपाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले फूंके और सरकार से मांग की गई कि एमएसपी की गारंटी के वादे के अनुसार किसानों की फसल की भरपाई करे अन्यथा भविष्य में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×