मूलभूत सुविधाओं को लेकर एचएसवीपी कार्यालय पर प्रदर्शन
पानीपत,19 फरवरी(हप्र)
पानीपत के सभी हूडा सेक्टरों की रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों ने शहर के सभी सेक्टरों में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर सोमवार को एचएसवीपी के सेक्टर-18 स्थित कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सेक्टर 6, 7, 8,13-17, 18, 24, 29 पार्ट वन व टू और सेक्टर-40 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रदेश कोंफिडरेशन के वरिष्ठ सदस्य एसके त्यागी ने की और मंच संचालन हूडा सेक्टरों के जिला संयोजक बलजीत सिंह ने किया।
बलजीत सिंह ने कहा कि सरकार व विभाग ने हूडा सेक्टरों को तीन विभागों एचएसआईडीसी, नगर निगम व एचएसवीपी में बांट दिया गया है, जिसके चलते हूडा सेक्टरों में सही तरह से काम नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों को एक ही विभाग के हवाले किया जाये ताकि किसी एक की जिम्मेवारी तय की जा सके। उन्होंने कहा कि पानीपत के सभी सेक्टरों में अलग-अलग समस्याएं हैं और उनके समाधान को लेकर अनेक बार ज्ञापन दिये जा चुके हैं, लेकिन आज तक भी समाधान नहीं हो पाया।
आरडब्ल्यूए के प्रधान कंवल सिंह व धमेंद्र अहलावत ने बताया कि सेक्टरों में सफाई का कार्य पांच माह से बंद पड़ा है और उसका अभी तक टेंडर भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी समय पर टेंडर की प्रक्रिया को पूरा नहीं करते और उसका खमियाजा सेक्टरवासियों को भुगतना पड़ता है। वहीं, धरना-प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों को ईओ हरप्रीत कौर ने अपने कार्यालय में बुलाया और आश्वासन दिया गया कि 10 दिन के अंदर ही सेक्टरवासियों की बैठक बुलाई जाएगी और बैठक में अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और उनके कामों को करवाया जाएगा।
ईओ के सेक्टरों में काम करवाने के आश्वासन पर तीन दिवसीय धरना, प्रदर्शन को एक ही दिन का कर दिया गया। इस अवसर पर रामपत नैन, गौरीदत्त, अशोक नारंग, वेदप्रकाश, साधुराम, अमरीक सिंह, अजीत जांगड़ा, एसएन सेठी, एसपी नांदल, अनिल जून, तारचंद शर्मा, सतबीर सिंह व अशोक चोपड़ा आदि मौजूद रहे।