For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मताधिकार पर होता है लोकतंत्र का निर्माण : कंवरपाल

06:58 AM Jan 26, 2024 IST
मताधिकार पर होता है लोकतंत्र का निर्माण   कंवरपाल
जगाधरी के अग्रसेन काॅलेज में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में मौजूद स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 25 जनवरी (निस)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी के सभागार में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसमें हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नव मतदाताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना।
स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल ने सम्मेलन के माध्यम से युवाओं का आह्वान किया कि जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो गई है वे अपना वोट व मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रूपरेखा का निर्माण मताधिकार के बल पर होता है। कंवरपाल ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें वोट का महत्वपूर्ण अधिकार हमें दिया है और हमें इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि वोट का हमारे जीवन में कितना महत्व है और वोट के महत्व को समझते हुए हमें अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। मतदान करने से नेता बनते हैं और नेताओं से ही सरकार बनती है।
इस अवसर पर भारतीय युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल गढी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा गुलाटी, महामंत्री प्रियंका शर्मा, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन शर्मा, डा.बलदेव सैनी, आईटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, नमो एप के जिला संयोजक दीपक शर्मा, नरेन्द्र राणा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement