मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयरन स्टोर मालिक से फोन पर मांगी एक करोड़ की चौथ

10:26 AM Sep 25, 2024 IST
जींद में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे व्यापारी। -हप्र

जींद, 24 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच जींद में लोहे के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की चौथ मांगी गई है। एक करोड़ नहीं देने की सूरत में व्यापारी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करवा दी है। शहर के रोहतक रोड स्थित भारत आयरन एंड मशीनरी स्टोर के मालिक विशाल से पिछले चार दिन में फोन कर बदमाशों ने चौथ मांगने का सिलसिला शुरू किया। पहले उनसे 10 लाख रुपए की मांग की गई। बाद में बदमाशों ने चौथ की रकम बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी। बदमाशों ने कहा कि एक करोड़ रुपए की राशि नहीं दी गई, तो विशाल और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। विशाल के पास एक करोड़ की चौथ के लिए पिछले 4 दिन में 8 बार फोन पर कॉल की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए विशाल ने पूरा मामला हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर के नोटिस में लाया। मंगलवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर की अगुवाई में एसपी सुमित कुमार से उनके ऑफिस में मिला। व्यापारियों ने एसपी से मांग की कि जींद के व्यापारी विशाल से एक करोड़ रुपए की चौथ मांगने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस पर एसपी सुमित कुमार ने कहा कि विशाल से फोन पर चौथ मांगे जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चौथ मांगने वाले की लोकेशन हरियाणा से बाहर की आ रही है। व्यापारी विशाल को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। रोहतक रोड स्थित उसके आयरन एंड मशीनरी स्टोर के पास पुलिस बैरिकेड लगा दिए गए हैं। एसपी ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विशाल से एक करोड़ की चौथ मांगने वालों को एक सप्ताह में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement