मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जुलाना में औद्योगिक इकाई स्थापित करने की मांग

10:43 AM Nov 09, 2024 IST
जुलाना में शुक्रवार को आयोजित बैठक में शामिल निर्माण मजदूर। -हप्र

जींद (जुलाना)(हप्र)

Advertisement

जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में भवन निर्माण यूनियन की बैठक मजदूर नेता सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में हुई। सुभाष पांचाल ने कहा कि जुलाना में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है। मजदूरों के बच्चे भी पढ़ लिखकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। जुलाना क्षेत्र में कोई औद्योगिक इकाई नहीं है। यहां से काफी संख्या में बेरोजगार हर रोज ट्रेन से रोजगार के लिए रोहतक व दिल्ली 8 से 10 हजार के मामूली वेतन से काम करने के लिए जाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जुलाना क्षेत्र में औद्योगिक इकाई स्थापति की जाए,जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान ईश्वर ठाकुर, कामरेड सुल्तान जांगड़ा, मनीराम, विजय कुमार वाल्मीकि, छाजूराम, संजय, राजाराम, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement