बरवाला से हिसार दो लेडीज स्पेशल बसें चलाने की मांग
बरवाला (निस) : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज से क्षेत्र के समाज सेवी संगठनों व गणमान्य लोगों ने अनुरोध किया है कि बरवाला से हिसार के बीच सुबह के समय राज्य परिवहन की दो लेडीज स्पेशल बसें चलाई जाएं ताकि छात्राएं समय पर अपने स्कूल व कॉलेजों में पहुंच सके। परिवहन मंत्री से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि बरवाला से जिला मुख्यालय हिसार तक सुबह के समय बस सेवा अनियमित होने व राज्य परिवहन की बसों को न रोकने के कारण छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी है। बरवाला व आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए हिसार के कॉलेजों में जाते हैं। परंतु उन्हें काफी मशक्कत व बसों के पीछे दौड़ लगानी पड़ती है। छात्र तो फिर भी धक्का-मुक्की करके चढ़ जाते हैं परंतु छात्राएं बसों में चढ़ने से रह जाती हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि बरवाला से हिसार के लिए सुबह के समय पुराना बस अड्डा से कम से कम दो बसें राज्य परिवहन की लेडिज स्पेशल चलाई जाए। इन बसों के चलने से छात्राओं व महिलाओं को काफी लाभ होगा।