For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाहड़ को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग

09:08 AM Jul 08, 2024 IST
नाहड़ को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : शहीद एवं पूर्व सैनिक अर्धसैनिक कल्याण समिति के संयोजक नाहड़ निवासी डा. जयभगवान भारद्वाज ने सीएम को पत्र लिखकर विधानसभा हलका कोसली का नाम नाहड़-कोसली करने व नाहड़ उप-तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग की है। डा. जयभगवान ने पत्र में लिखा है कि नाहड़ को पूर्ण तहसील का दर्जा देने के पीछे इतिहास है। उन्होंने लिखा है कि नाहड़ तहसील वर्ष 1806 में नाहड़ - दूजाना के नवाब अब्दुस सम्मद खान के समय से अंग्रेजों ने नाहड़ में तहसील एवं पुलिस थाना चौकी बहु (झोलरी) कार्यालय बनाया हुआ था। स्वतन्त्रता के पश्चात नाहड़ को महम और पटौदी के साथ उप तहसील का दर्जा दिया गया, लेकिन कालांतर में अब महम और पटौदी तहसीलें उपमंडल का दर्जा प्राप्त कर चुकी हैं। लेकिन नाहड़ अब भी उप-तहसील ही बनीं हुई हैं। इसलिये नाहड़ उप-तहसील का दर्जा बढ़ाकर पूर्ण तहसील का दर्जा देकर नाहड़ की जनता का सम्मान करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement