मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनाज मंडी स्थापित करने की मांग, प्रदर्शन किया

08:07 AM Nov 22, 2024 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को डहीना तहसील के समक्ष प्रदर्शन करते संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवं जन कमेटी के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को डहीना बस स्टैंड पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के 20 गांवों के किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मांग की गई कि डहीना व कुंड में अनाज मंडी स्थापित की जाए। ताकि यहां के किसानों को रेवाड़ी न जाना पड़े। बैठक के बाद मांगों की अदायगी के लिए जोरदार तहसील तक जुलूस भी निकाला गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरचंद ने कहा कि डहीना व कुंड के साथ लगते 50 से अधिक गांवों को अपनी फसल बचने के लिए रेवाड़ी की अनाज मंडी जाना पड़ता है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय खराब होता है। अगर सरकार द्वारा डहीना व कुंड में अनाज मंडी स्थापित कर दी जाए तो अधिक किसानों को फायदा होगा। बैठक में फैसला लिया गया कि इस मांग को लेकर 6 दिसम्बर को सीएम, कृषि मंत्री, कोसली व बावल के विधायकों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जिसमें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement