मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ के लंबित पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाने की मांग

06:43 AM Oct 31, 2024 IST
सहकारिता व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा से मुलाकात करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक। -निस

बहादुरगढ़, 30 अक्तूबर (निस)
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा से दिल्ली व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली से सोनीपत में उनके कार्यालय में मुलाकात की। दिनेश कौशिक ने बहादुरगढ़ में लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने की मांग की। उन्होंने डा. अरविंद शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली को बहादुरगढ़ की समस्याओं बारे में भी अवगत कराया। दिनेश कौशिक ने मुख्य सड़कों के दोबारा निर्माण करने, शहर की कालोनियों की गली, सड़क, नाले आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर का विकास कई माह से रुका हुआ है। ऐसे में बहादुरगढ़ शहर को गांवों व अन्य शहरों से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार समान काम समान विकास को लेकर चल रही है। विकास कार्यों की गति नहीं रुकने दी जाएगी। उन्होंने दिनेश कौशिक को कहा कि आप आमजन के हित में जो भी काम उनके पास लेकर आएंगे वे तुरंत संबंधित विभाग से जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। बहादुरगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर राम अहलावत, प्रवीन भारद्वाज, विकास काजला, सुदर्शन, भानू, अमित कौशिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement