मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव में उठी मांग, स्वर्गीय चित्रसैन सैनी पर हो झज्जर रेलवे स्टेशन का नाम

10:28 AM May 21, 2024 IST
Advertisement

झज्जर, 20 मई (हप्र)
झज्जर रेलवे स्टेशन का नामकरण इस रेलवे लाइन के जनक झज्जर जन कल्याण समिति के संस्थापक प्रधान रहे स्वर्गीय चित्रसैन सैनी के नाम पर करने का मुद्दा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपनी जनसभाओं में इस मामले में खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार आने पर झज्जर रेलवे स्टेशन का नामकरण स्वर्गीय चित्रसैन सैनी के नाम पर अवश्य करवाएंगे। उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार के पास 6 महीने का समय है, अगर वह इस दौरान रेलवे स्टेशन का नामकरण सैनी के नाम पर कर देती है तो ठीक है वरना कांग्रेस सरकार आने के बाद वे इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएंगे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा भी कह चुके हैं कि वे इस मांग को पूरा करवाएंगे। इधर, बादली में जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनसभा को संबोधित करने आए थे तो जिला बार एसोसिएशन, जिला व्यापार मंडल, हरियाणा स्वर्णकार संघ, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा आयुर्वेद मेडिसिन एसोसिएशन, महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट, न्यू सब्जी मंडी, झज्जर जन कल्याण समिति, सैनी सभा सेवा समिति झज्जर और वरिष्ठ भाजपा नेता रहे एवं पूर्व विधायक चौ. अजीत सिंह की ओर से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया था। उल्लेखनीय है कि स्व. चित्रसैन सैनी शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी थे। स्व. सैनी ने झज्जर शहर को रेलवे लाइन से जुड़वाने के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया था। इसके लिए उन्होंने झज्जर क्षेत्र के 360 गांवों की पदयात्रा, साइकिल यात्रा, क्रमिक अनशन और आमरण अनशन तक किए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement