जींद, नरवाना में एमपीएचडब्ल्यू के समाप्त किए जा रहे पदों की बहाली की मांग
जींद, 28 दिसंबर(हप्र)
बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हरियाणा ने सरकार से जींद और नरवाना शहर में सरकार के नॉर्म अनुसार एमपीएचडब्ल्यू महिला एवं पुरुष तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर के पदों को सृर्जित करने की मांग की है।
संघ ने सीएम नायब सैनी को लिखे पत्र में कोविड महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन योजना निदेशक द्वारा सरकार को गुमराह कर नॉर्म को दरकिनार कर राज्य के सभी जिला स्तरीय छोटे-बड़े शहरों में चरखी दादरी की भांति एमपीएचडब्ल्यू पुरुष के 6 तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर का एक पद रखकर शेष सभी पदों को समाप्त करवा दिया था।
इसके कारण अढाई लाख की आबादी वाले जींद शहर में एमपीएचडब्लू कर्मचारियों की संख्या 22 से घटाकर 6 कर दी गई, तो 75000 की आबादी वाले नरवाना शहर में महिला एवं पुरुष एमपीएचडब्लू के सभी पदों को समाप्त कर दिया गया। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, उपप्रधान सुमित्रा देवी, तथा बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप लाठर तथा सचिव गुरनाम सिंह सैनी ने बताया कि हालत यह है कि प्रशासन को डेंगू के बचाव हेतू नरवाना में अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कार्य चलाया जा रहा है।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि जींद व नरवाना में पुरुष व महिला बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के सरकार के नॉर्म अनुसार नये पद स्वीकृत करने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा सरकार व उच्च अधिकारियों को लगातार लिखा जा रहा है, वहीं नगर परिषद जींद व नरवाना के सभी नगर पार्षदों ने भी प्रस्ताव पारित करते हुए जिले के दोनों बड़े शहर जींद व नरवाना में स्वास्थ्य कर्मचारियों के समाप्त किये जा रहे पदों को बहाल करने और सरकार के नॉर्म अनुसार नए पद स्वीकृत करने की मांग सरकार से की है।