मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बूडिया गेट चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाने की मांग

09:10 AM Nov 21, 2024 IST
जगाधरी में पांवटा नेशनल हाईवे पर स्थित बूडिया गेट चौक। -हप्र

जगाधरी, 20 नवंबर (हप्र)
जगाधरी में बूडिया गेट (महर्षि दयानंद चौक) पर ट्रैफिक लाइटें लगाने की मांग उठने लगी है। क्षेत्र के लोगोंं ने इस चौक पर नगर निगम से ट्रैफिक लाइटें लगाने की मांग की है। वहीं, निगम के अधिकारी इसे लेकर उचित कदम उठाने की बात कह रहे हैं।
बूडिया गेट चौक जगाधरी क्षेत्र के सुशील कुमार, परमजीत सेठी, राकेश कुमार, योगेश कुमार, साहिल कुमार, संजीव कुमार आदि का कहना है कि यह चौक पांवटा नेशनल हाईवे पर पड़ता है। यहां से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली व स्टोन क्रशर जोन के लिए वाहनों का आवागमन होता है। लक्कड़ मंडी से भी वाहनों की आवाजाही होती है। उनका कहना है कि इस इलाके में शिक्षण संस्थान भी हैं। बाजार में खरीदारी के लिए लोकल के अलावा यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि से लोग आते हैं। उनका कहना है कि इस चौक पर कई बार जाम जैसे हालात हो जाते हैं। चौक पर यदि ट्रैफिक लाइट लग जाए तो समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है। उनका कहना है कि नगर निगम ने कुछ चौकों पर ट्रैफिक लाइटें लगाने की योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने नगर निगम से यहां भी ट्रैफिक लाइटें लगवाने की मांग की।
पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह का कहना है कि यह बहुत व्यस्त चौक है। इस पर पहले ही ट्रैफिक लाइटें लग जानी चाहिए थी।
उनका कहना है कि वह इस बाबत निगमायुक्त से मिलेंगे। नगर निगम के एसई हेमंत कुमार का कहना है कि कुछ चौकों पर नयी ट्रैफिक लाइटें लगने जा रही हैं। बूडिया गेट चौक को लेकर पता कर नियमानुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement