पंजाब, हिमाचल की तर्ज पर हर 5 साल बाद वृद्धि की मांग
अम्बाला शहर, 28 सितंबर (हप्र)
एक्स पुलिस आफिसर्ज वेलफेयर एसोसिएशन अंबाला की एक बैठक पुलिस लाइन कार्यालय अम्बाला शहर में हुई। बैठक में ओमप्रकाश नैयर, बलबीर राठी, दर्शन सिंह, विनोद जोशी, संतोख सिंह, रामकुमार, लक्ष्मी चन्द सभी सेवानिवृत्त निरीक्षक, वीरेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्त, जगन्नाथ, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश सिंह, प्रीतपाल, मदन सिंह, जसमेर सिंह, बलदेव कृष्ण आदि ने विशेष रूप भाग लिया। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि रिटायर पुलिस कर्मचारियों के लिए जो कैशलेस सुविधा जारी की गई है, वह पोर्टल पर नहीं डाली गई है। रिटायर्ड कर्मचारियों को पंजाब व हिमाचल में 65, 70, 75, 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक 5 वर्ष बाद 5 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान की जाती है जबकि हरियाणा में 80 वर्ष की आयु होने पूर्ण पर एकमुश्त 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान की जाती है जो कि व्यावहारिक नहीं है। इसलिए इसे पंजाब, हिमाचल की तर्ज पर दिया जाए।