For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुप्रीम आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार से तत्काल अध्यादेश लाने की मांग

08:05 AM Aug 22, 2024 IST
सुप्रीम आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार से तत्काल अध्यादेश लाने की मांग
हिसार में बुधवार को प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग। -हप्र

हिसार, 21 अगस्त (हप्र)
एससी एसटी आरक्षण वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के खिलाफ भारत बंद मुहिम के तहत अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हिसार की सड़कों पर बहुजन समुदाय ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्यत: गुरु रविदास महासभा, डाक्टर अंबेडकर महासभा, बीएसपी, आज़ाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, कर्मचारियों के संगठन, गांवों की विभिन्न अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुए और फिर लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करते इस विरोध प्रदर्शन किया। दलित समुदाय ने मांग की कि आरक्षण के मामले को संविधान की नौवीं सूची में शामिल किया जाए ताकि एससी एसटी, ओबीसी आरक्षण विरोधी मानसिकता फिर से इस आरक्षण से छेड़छाड़ ना कर पाए।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न दलों और संगठनों के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए दलित वर्गीकरण के निर्णय से पूरे देश के दलितों में उबाल और नाराजगी है। मोदी सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय के खिलाफ तत्काल एक नया अध्यादेश लाया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×