मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग, निकाला रोष मार्च

01:36 PM Jun 10, 2023 IST

हिसार, 9 जून (हप्र)

Advertisement

निकटवर्ती रामायण गांव निवासी पेट्रोल पंप संचालक रोशन लाल द्वारा फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में जहरीला पदार्थ खाकर की गई आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को पीडि़त परिजनों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।

पीडि़त परिवार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रोशन लाल के पुत्र महेश, प्रवेश, सुरेश फौजी, अधिवक्ता मलकीत सिंह, अधिवक्ता रजत कल्सन, कपूर सिंह व श्याम सुंदर ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव से कहा कि मृतक का शव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है तथा जब तक मुख्य आरोपी मनदीप मलिक की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जिस पर एडीजीपी ने फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी से फोन पर बातचीत कर निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने परिजनों से कहा कि रोशन लाल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट की लिखाई की जांच होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने परिजनों को कहा वे शव का अंतिम संस्कार करें, जिस पर अधिवक्ता कलसन ने एडीजीपी जाधव से कहा कि हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने में तीन माह लग जाते हैं तथा पुलिस के पास गिरफ्तारी के लिए सुसाइड नोट जैसा मजबूत सबूत है, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की जा सकती है।

Advertisement

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के आश्वासन से पीडि़त परिजन संतुष्ट नहीं हुए तथा उन्होंने एडीजीपी कार्यालय के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की तथा अधिवक्ता रजत कलसन के नेतृत्व में गृहमंत्री अनिल विज से मिलने के लिए जुलूस के रूप में लघु सचिवालय की तरफ चल पड़े। जब पीडि़तों का ग्रामीणों का जुलूस गवर्नमेंट कॉलेज के सामने पहुंचा तभी गृह मंत्री अनिल विज का काफिला वहां से गुजर रहा था तो पीडि़तों ने अनिल विज के काफिले को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गृह मंत्री अनिल विज के काफिले को वहां से निकाला। इसके बाद जुलूस लघु सचिवालय पहुंचा तो पुलिस ने एडवोकेट रजत कल्सन को हिरासत में लेने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी कोर्ट के रास्ते लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर पहुंच गए तथा जब गृहमंत्री अनिल विज ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग खत्म करके बाहर निकले तब उन्होंने पीडि़तों की शिकायत लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement