नगर पालिका पार्षद और पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फतेहाबाद, 22 अक्तूबर (हप्र)
आरटीआई एक्टिविस्ट राधेश्याम सोनी ने मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजकर एक महिला, नगर पालिका पार्षद और गुरुनानकपुरा चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच की अपील की है। शिकायत में राधेश्याम सोनी ने आरोप लगाया है कि उक्त पार्षद पहले भी एक महिला के खाते में लाखों रुपए की कथित सट्टे की राशि के लेन-देन में विवादों में रह चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्षद पुलिस से सेटिंग करके नशा बेचने वालों को पुलिस से सुरक्षा दिलवाता है।
सोनी ने एक वायरल ऑडियो का हवाला देते हुए बताया कि उक्त पार्षद महिला को एसपी के समक्ष एनडीपीएस केस में रिश्वत की रकम के बारे में बयान देने पर डरा रहा है। ऑडियो में पार्षद कह रहा है, कि आप कैसे साबित करोगी कि रिश्वत के डेढ़ लाख कहां से लाए? जबकि बातचीत में महिला अपने जेवर बेचकर रिश्वत की रकम जुटाने की बात कर रही हैं। कुछ समय पहले गुरुनानक पूरा मोहल्ले की एक गरीब महिला ने गुरुनानक पूरा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वॉर्ड 26 के पार्षद ने लालच देकर उसके बैंक में खाता खुलवाया और उसमें लाखों का लेन-देन कर दिया। बाद में इस मामले में गुरुनानक पूरा चौकी में समझौता हो गया, जो कि सट्टा बुकियों से जुड़ा हुआ था।