For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Threat Suspect: स्कूल में बम की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने दी हिदायत

01:44 PM Dec 14, 2024 IST
delhi threat suspect  स्कूल में बम की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार  पुलिस ने दी हिदायत
Advertisement

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Delhi Threat Suspect: दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित अपने स्कूल में बम की धमकी वाला ई-मेल भेजने के आरोप में 12 वर्षीय एक छात्र को हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि यह विद्यालय उन 30 विद्यालयों में शामिल था, जिन्हें शुक्रवार को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। उन्होंने बताया कि छात्र का पता लगा लिया गया और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया। सूत्र ने बताया कि उसके माता-पिता को चेतावनी दी गई और बाद में उसे जाने दिया गया।

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली के कई विद्यालयों को बम की धमकी मिलने की खबर देखने के बाद यह ई-मेल भेजा था। सूत्र ने बताया कि उसे लगा कि वह पकड़ा नहीं जाएगा क्योंकि पहले के मामलों में कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

गत सोमवार को कम से कम 44 विद्यालयों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए। दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की तीसरी घटना है।

Advertisement
Tags :
Advertisement