Delhi Pollution update: गोपाल राय की केंद्र से मांग, दिल्ली में प्रदूषण से निपटने को की जाए कृत्रिम बारिश
नई दिल्ली, 19 नवंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
Delhi Pollution update: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की आवश्यकता है और इसके लिए केंद्र सरकार को तत्काल पहल करनी चाहिए।
गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को कई बार चिट्ठी लिखी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। राय ने कहा, "धुंध की मोटी परत को तोड़ने के लिए बारिश या तेज हवा की जरूरत है। अगर केंद्र सरकार पहल करे तो कृत्रिम बारिश के जरिए प्रदूषण को कम किया जा सकता है।"
गोपाल राय ने बताया कि उन्होंने 30 अगस्त, 10 अक्टूबर, और 23 अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा और आपात बैठक बुलाने की अपील की। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। राय ने केंद्र सरकार की "उदासीनता" पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए यह मुद्दा प्राथमिकता पर होना चाहिए।
कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को दिल्ली सरकार तैयार
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को तैयार है।" उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रक्रिया में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया जाए। राय ने यह भी कहा कि अगर प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
केंद्र सरकार पर निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्र सरकार पर "बैठक तक आयोजित नहीं करने" का आरोप लगाया। राय ने कहा, "दुनिया के कई देशों ने कृत्रिम बारिश करके प्रदूषण को नियंत्रित किया है, लेकिन हमारी केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।"
भाजपा मास्क बांट रही, लेकिन समाधान पर चुप
दिल्ली की भाजपा इकाई ने लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क बांटने की मुहिम शुरू की है। इस पर राय ने कहा कि भाजपा केवल दिखावटी कदम उठा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
मेडिकल इमरजेंसी के हालात
राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है। अगर जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आपातकालीन बैठक बुलाने और कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।
घर से काम करने और सम-विषम उपायों पर जल्द ही फैसला किया जाएगा
गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए घर से काम करने और सम-विषम (ऑड-ईवन) जैसे उपायों को लागू करने के लिए जल्द ही फैसला किया जाएगा। गोपाल राय ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और हमें इस स्थिति पर बहुत अफसोस है।''
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार से ही वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब'' श्रेणी में बनी हुई है तथा एक्यूआई भी लगातार 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। घर से काम करने के उपायों को लागू करने की संभावना पर राय ने कहा, ‘‘हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।''
ग्रैप के चौथे चरण को लागू किया गया
मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में पहले ही चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिया है और इसके तहत वाहनों पर अहम प्रतिबंध लगा दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन उपायों के प्रभाव का विश्लेषण कर रहे हैं। यदि विश्लेषण में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो हम उसके अनुसार आगे का निर्णय लेंगे।''