Delhi News : दिल्ली में आग का तांडव, उड़ान भवन कार्यालय परिसर में लगी आग
06:40 PM Dec 18, 2024 IST
Advertisement
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
Delhi News : दक्षिण दिल्ली में सफदरजंग हवाई अड्डे के नजदीक उड़ान भवन कार्यालय परिसर में बुधवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। उड़ान भवन में नागर विमानन मंत्रालय के कई कार्यालय हैं। डीएफएस के अनुसार, आग इमारत के भूमिगत तल में लगी।
Advertisement
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘अपराह्न 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। बेसमेंट के बैटरी रूम से आग लगने की सूचना मिली थी और अब इस पर काबू पर लिया गया है।''
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को इमारत से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement