मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली के एलजी ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

07:42 AM Nov 16, 2024 IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक महीने का विशेष अभियान संचालित करें और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके कार्रवाई करें। सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) तथा दिल्ली के मुख्य सचिव को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया, क्योंकि ये अवैध प्रवासी फर्जी नागरिकता और चुनाव पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली में भाजपा के नेता सत्तारूढ़ आप पर राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement