Delhi Elections 2025 : आपका वोट अमूल्य है, उसे महज 1100 रुपये के लिए मत बेचिये : केजरीवाल की चुनाव से पहले अपील
नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से पैसों और उपहारों के जरिए उनके वोट हासिल करने की कथित रूप से की जा रही कोशिश से बचकर रहने की अपील की।
उन्होंने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोने की चेन, साड़ियां, जूते एवं नकदी बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में लोगों से कहा कि यह आपका पैसा है; पैसे ले लीजिए। अपना वोट 1,100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचिए। आपका वोट अमूल्य है। उन्होंने उनसे इन चीजों के बजाय लोकतंत्र को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है। उन्होंने वोट का अधिकार हासिल करने के लिए बी आर आंबेडकर के संघर्ष की याद दिलाई।
आप संयोजक ने कहा कि अगर हमारे वोट खरीदे जा सके, तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। केवल अमीरों का शासन होगा। किसी को भी वोट दें, लेकिन पैसे बांटने वालों को नहीं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सत्ता बरकरार रखने को लेकर जद्दोजहद कर रही है। वर्ष 2013 में आप दिल्ली में 49 दिन के लिए सत्ता में रही। इसके बाद वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें आप ने प्रचंड जीत हासिल की और तब से वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज है।
लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके वोट गोपनीय रहेंगे
भाजपा 25 साल बाद वापसी की कोशिश में जुटी है। केजरीवाल ने मतदाताओं को डराने-धमकाने की चिंता भी सामने रखी और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके वोट गोपनीय रहेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।