मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव चिन्हों की सूची जारी करने में देरी, उम्मीदवारों ने की नारेबाजी

08:40 AM Oct 08, 2024 IST
बरनाला में सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी करते उम्मीदवार।-निस

बरनाला, 7 अक्तूबर (निस)
पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिन्हों की सूची जारी करने में देरी के विरोध में सोमवार को उम्मीदवारों ने ब्लॉक महल कलां के बीडीपीओ कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस नेता जसवीर सिंह खेड़ी, अकाली नेता रिंका कुतबा और विभिन्न गांवों के पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दोपहर तीन बजे तक चुनाव चिन्ह जारी किए जाने थे लेकिन चिन्ह जारी नहीं किया। चुनाव चिन्हों में देरी के कारण उन्हें बेवजह परेशान होना पड़ रहा है। इसके चलते उन्हें प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिले में सरपंच पद के 20 और पंच के 30 नामांकन पत्र हुए रद्द
सोमवार को नामांकन पत्रों की पड़ताल में जिले में सरपंच के 20 और पंच के 30 नामांकन रद्द हो गए। ब्लॉक बरनाला और ब्लॉक शैहना से सरपंच के 10-10 नामांकन रद्द हो गए हैं और पंच की ब्लॉक बरनाला से 17 और ब्लॉक शैहणा से 13 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement