मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फसल उठान में देरी व भुगतान में विलंब, किसान और आढ़ती परेशान, मौज में सरकार : आफ़ताब अहमद

10:06 AM Apr 25, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 24 अप्रैल (हप्र)।
कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में विपक्ष के उपनेता आफताब अहमद ने फसल उठान में देरी व भुगतान में विलंब के मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान और आढ़ती परेशान हो रहे हैं जबकि सरकार मौज कर रही है। उन्होंने कहा कि 48 से 72 घंटे के अंदर किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान करने का भाजपा सरकार का वादा जुमला साबित हुआ है। प्रदेश की मंडियों में बिक चुकी आधी से अधिक फसल का अभी तक भुगतान लंबित है, जबकि इसकी बिक्री को लगभग तीन हफ़्ते बीत चुके हैं। विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि मंडियों से गेहूं का बेहद धीमा उठान होने के कारण आढ़तियों व किसानों के लिए समस्या बनी है। विधायक आफ़ताब अहमद ने भुगतान में देरी के चलते किसानों को हुए नुक़सान की भरपाई की मांग उठाई है। किसानों की परेशानी कम करने के लिए नमी में छूट की लिमिट को भी बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार पोर्टल का झंझट खत्म करके जल्द उठान और भुगतान करे ताकि किसान अगले सीजन की तैयारी कर सकें।
विधायक ने कहा एक तरफ तो मौसम की मार से प्रदेश का किसान दुखी है दूसरी तरफ़ अभी तक किसानों को खराब फसलों का भी पूरा मुआवजा नहीं मिला है। अब भाजपा सरकार की बेरुखी और बद्द इंतजामी की वजह से मंडियों में आने वाला किसान परेशान है, अनाज मंडियों में किसानों के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं की गई। जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement