मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘आरओबी के निर्माण में देरी, जिम्मेदार अधिकारी से वसूला जाए जुर्माना’

10:57 AM Nov 09, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते सांसद धर्मबीर सिंह व सांसद जयप्रकाश। -हप्र

भिवानी, 8 नवंबर (हप्र)
सांसद धर्मबीर सिंह ने स्थानीय कृष्णा कॉलोनी के समीप बनाए जा रहे रेलवे ऊपरगामी पुल (आरओबी) के निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी की पहचान करके उस पर व्यक्तिगत तौर पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। धर्मबीर सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के डीआरडीए हाॅल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में हिसार के सांसद जय प्रकाश भी मौजूद रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि उपरोक्त ओआरबी के निर्माण में लगभग डेढ़ वर्ष की देरी हुई है और इस देरी की वजह से निर्माण कार्य में जो खर्चा बढ़ेगा, उसे जुर्माने के रूप में संबंधित अधिकारी से वसूला जाए। इस संबंध में रेलवे के एडीएम दिनेश पुरोहित ने बताया कि आरओबी पर अप्रोच का कार्य बाकी है और सीवर लाइन को शिफ्ट किया जाना है। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा तो रेलवे 10 दिन के भीतर अपने हिस्से का काम पूरा कर देगा। इसी प्रकार उन्होंने लोहारू पुल के पास बनाए जा रहे आरओबी की प्रगति की भी समीक्षा की। रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहले पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाना था, लेकिन अब इस कार्य को रेलवे स्वयं करेगा। भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का कार्य फरवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने रामनगर-डीसी कॉलोनी के समीप अंडरपास का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार फाटक मुक्त भारत स्कीम के तहत जिले के 30 रेलवे फाटकों को हटाकर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जाएंगे। इस संबंध में सांसद ने लिखित में पत्र देने के निर्देश दिए। नेशनल हाईवे द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। हांसी चौक पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर पांच हाईवे आकर मिलते हैं, इसलिए इस चौक के लिए पर्याप्त जमीन रखी जाए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Advertisement

Advertisement