For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्षा क्षेत्र को पिछले साल से 5.94 लाख करोड़ रुपये ज्यादा मिले

10:51 AM Jul 24, 2024 IST
रक्षा क्षेत्र को पिछले साल से 5 94 लाख करोड़ रुपये ज्यादा मिले
संसद भवन में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। - प्रेट्र

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (एजेंसी)
सरकार ने मंगलवार को 2024-25 के रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले साल के 5.94 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। पूंजीगत व्यय 172000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का कुल बजट भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घरेलू पूंजी खरीद के लिए 105518 करोड़ रुपये का आवंटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति प्रदान करेगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जहां तक रक्षा मंत्रालय के लिए आवंटन की बात है, मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 621940.85 करोड़ रुपये के सर्वाधिक आवंटन के लिए धन्यवाद देता हूं, जो 2024-25 के लिए सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है।’ उन्होंने कहा, ‘172000 करोड़ रुपये का पूंजीगत परिव्यय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा। घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 105518.43 करोड़ रुपये का प्रावधान आत्मनिर्भरता को और बढ़ावा देगा।’ उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सीमा सड़क संगठन के लिए पूंजीगत मद में पिछले बजट की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक आवंटन किया गया है। बीआरओ को 6,500 करोड़ रुपये का यह आवंटन हमारे सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को और गति देगा।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×