For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Independence Day: खड़गे ने दिया वीडियो संदेश, कहा- संविधान रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें

09:27 AM Aug 15, 2024 IST
independence day  खड़गे ने दिया वीडियो संदेश  कहा  संविधान रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Independence Day: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मौजूदा सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली बना दिया है तथा कुछ ताकतें देश पर अपने विचार जबरदस्ती थोपकर भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं।


ख़ड़गे ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आजादी के प्रति सजग रहें और संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें।

Advertisement

ख़ड़गे ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। हम अपने लाखों महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सादर नमन करते हैं।' उन्होंने कहा 'लोकतंत्र और संविधान ही हमारे 140 करोड़ भारतीयों का सबसे बड़ा रक्षा कवच है। आख़िरी दम तक हम इसकी हिफ़ाज़त करेंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, विपक्ष लोकतंत्र का ऑक्सीजन जैसा है और सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ वह जनता की बात उठाता है। उन्होंने दावा किया, 'यह चिंता की बात है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थाओं को सरकार ने कठपुतली बना दिया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था अनेकता में एकता बनी रहे। लेकिन कुछ ताकतें देश पर अपने विचार ज़बरदस्ती थोप कर हमारे भाईचारे को समाप्त करने में लगी हैं।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए जरूरी है कि हम सभी संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पद्धति और किसी भी हिस्से में आने-जाने की आज़ादी के प्रति सजग रहें।'

ख़ड़गे ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते तमाम देशवासियों को यक़ीन दिलाना चाहता हूं कि हम बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी, भ्रष्टाचार और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'

Advertisement
Tags :
Advertisement
×