दीपू ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक
समराला, 18 जनवरी (निस)
सरकार द्वारा लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए चलाई जा रही योजना ‘रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण प्रतियोगिता’ के तहत माछीवाड़ा के सरकारी स्कूल में ब्लॉक स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल निरंजन कुमार ने आज यहां बताया कि उनके स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा दीपू ने 50 किलोग्राम वजन वर्ग की कराटे प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल को गर्व है।
प्रिंसिपल निरंजन कुमार ने बताया कि दीपू को स्वर्ण पदक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह छात्रा अब जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके आधार पर उनकी ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
इस मौके पर स्कूल के डीपीई संदीप सिंह, क्लास इंचार्ज कुलदीप सिंह, मीनाक्षी शर्मा, राजवंत कौर, कैंपस मैनेजर नरिंदर सिंह और सुखविंदरपाल उपस्थित थे।