जीरो पेंडेंसी के साथ डीईईओ आफिस ने किया नव वर्ष में प्रवेश
अम्बाला शहर, 1 जनवरी (हप्र)
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों ने नव वर्ष 2025 का अभिनंदन बहुत ही अनोखे तरीके से किया। जीरो पेंडेंसी यानी कोई फाइल लंबित नहीं के प्रमाण-पत्र के साथ बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने नव वर्ष में प्रवेश किया।
सभी कर्मचारियों और स्वयं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वर्ष 2024 के सभी लंबित कार्यों का निपटाकर एक दूसरे को ‘जीरो पेंडेंसी रिपोर्ट’ दिखाकर नव वर्ष की बधाई दी। हुआ यूं कि गत 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा को जिला स्तरीय प्रथम सुशासन पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस उपलक्ष्य में 26 दिसंबर को अपने स्टाफ को संबोधित करते हुए कालड़ा ने कहा था कि यदि हम पिछले वर्ष के किसी लंबित कार्य के बोझ को लेकर नव वर्ष में प्रवेश करेंगे तो न तो नव वर्ष हमारे लिए ही मंगलमय होगा और न हीं उन लोगों के लिए जिनके कार्य हमारे कार्यालय में लंबित पड़े हैं। अत: हम सबका यह लक्ष्य होना चाहिए कि नव वर्ष में कदम रखने से पहले हम पिछले वर्ष का कोई भी कार्य लंबित नहीं रहने देंगे, ऐसा करने पर हम सभी नव वर्ष में हर्षोल्लास के साथ प्रवेश कर पाएंगे और अपने कार्यालय को एक सुशासन कार्यालय बना पाएंगे। सुधीर कालड़ा ने इस संबंध में सभी कर्मचारियों को एक प्रोफार्मा भी दिया और कहा कि सभी कर्मी नव वर्ष से पूर्व ही अपने सभी लंबित कार्य पूर्ण कर इस प्रोफार्मा में पेंडेंसी रिपोर्ट जीरो करके दें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की इस सुशासन अपील का कर्मचारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ और सभी कर्मचारियों ने 43 मेडिकल बिल, 64 एलटीसी, 3 चाइल्ड केय लीव, 12 एसीपी, 4 जीपीएफ एडवांस, 44 पदोन्नति तथा 15 सेवा विस्तार के मामलों से संबंधित फाइलों को निपटान करने के लिए दिन -रात एक कर डाला। उन्होंने अध्यापन अनुभव प्रमाण पत्र, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और बजट ऐस्टीमेट सभी कार्यों का निपटान कर कार्यालय की पेंडेंसी रिपोर्ट शून्य कर दी।