For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महापंचायत में अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान

07:48 AM Jul 25, 2024 IST
महापंचायत में अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान
भिवानी में बुधवार को महापंचायत की संयुक्त बैठक में उपस्थित पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 जुलाई (हप्र)
स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के चलते क्षेत्रवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है। उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने के लिए रेल अंडरपास महापंचायत की बैठक स्थानीय दिनोद रोड स्थित चाचा टैंट हाऊस पर संपन्न हुई। यह जानकारी महापंचायत के कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा एवं पूर्व प्रधान अशोक यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि लाइनपार क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं की दो दिवसीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 जुलाई को सुबह 10 बजे जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रोष प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी।
महापंचायत संयोजक रोहतास वर्मा ने बताया कि धरने की सूचना उपायुक्त को भेज दी गई है।
इस अवसर पर रामशरण ठेकेदार, बृजलाल जोगी पूर्व पार्षद, अनिल पार्षद, शिवकुमार पार्षद, सुभाष यादव, रमेश वर्मा भानगढ़, डा. भुपेश झींगा, बलजीत सिंह गिल, अशोक कौशिक, इंद्र सिंह लांबा, रामसिंह वैद्य, ओमपाल चौहान, मास्टर सतबीर सिंह, नौरंग शेखावत, विक्रम सिंह राठौड़ सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
15 माह से रुका सीवर लाइन शिफ्ट करने का काम
महापंचायत के प्रधान लाला पहलवान की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक को शिवकुमार गोठवाल, कृष्ण सिंह परमार, अधिवक्ता राकेश पंवार, रामशरण ठेकेदार, बगड़ावत सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पुल निर्माण में देरी से करीबन 60 हजार लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग पिछले 15 माह से सीवर लाइन शिफ्ट करने के कार्य को अटकाए हुए है। इसके चलते सीवरेज लीकेज हो रही तथा सीवरेज का गंदा पानी सप्लाई में मिक्स होकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, उपायुक्त अनेक बार अनुरोध किया गया, मगर पुल निर्माण में तेजी नहीं आई है, जिसके चलते जनता में रोष बढ़ रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×