मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माता-पिता व दो बच्चों की मौत

08:29 AM Sep 05, 2024 IST
सड़क हादसे में मारे गए पति-पत्नी।-निस

संगरूर, 4 सितंबर (निस)
गांव नत्थूवाला गरबी के पास मुदकी रोड पर कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई भयानक टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने बताया कि धर्मप्रीत सिंह, उनकी पत्नी कुलदीप कौर अपने दो छोटे बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयमलवाला गांव से नत्थूवाला गरबी गांव दवा लेने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और अपने साथ घसीट कर ले गई जिससे धर्मप्रीत सिंह, कुलदीप कौर और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल बाघापुराना में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हादसे के दौरान मोटरसाइकिल में आग लग गई और वह जल गई और कार भी खेतों में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की और लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौजूद लोगों का यह भी कहना था कि कार चालक नशे में था। लोगों ने कार में शराब की टूटी हुई बोतलें भी दिखाईं । पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि कार चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। बाघापुराना पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

Advertisement

Advertisement