युवक पर जानलेवा हमला, रिवाल्वर सहित आरोपी काबू
रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र)
थाना कोसली पुलिस ने गांव सुधरना के एक व्यक्ति पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सुधराना के नवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर व 11 कारतूस बरामद किए हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव सुधराना के कालूराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 7 जनवरी को सुबह के समय वह जुड्डी रोड स्थित अपने घर से गांव की तरफ जा रहा था। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो उसके गांव के ही नवीन ने उसे रोक लिया और मारपीट करने लगा। जब उसने अपना बचाव किया तो आरोपी ने रंजिश रखते हुए उस पर जान से मारने की नीयत से सीधी फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को मामले में संलिप्त आरोपी गांव सुधराना के नवीन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।