डीसीपी ने थाना सेक्टर-58 व विद्यालय परिसर में लगाये पौधे
फरीदाबाद, 25 नवंबर (हप्र)
पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला पर्यावरण संरक्षण विभाग के सह प्रमुख एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस दौरान थाना सेक्टर-58 के परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान पुलिस उपायुक्त के साथ थाना सेक्टर-58 प्रभारी आजाद सिंह व सीकरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार थाना मुंशी धर्मेन्द्र के अलावा अन्य स्टाफ कर्मी शामिल रहे।
डीसीपी ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण बल्कि लोगों की सेहत के लिए बहुत आवश्यक है और यह बढ़ते प्रदूषण की समस्या के निदान के लिए भी जरूरी है। उन्होनें हर्बल एवं आयुर्वेदिक पौधे धरती मां को समर्पित किए। साथ ही सेक्टर-55 के सरकारी स्कूल में भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के उपप्राचार्य डॉ. कुलदीप ने पुलिस उपायुक्त से स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के आसपास पुलिस गश्त के लिए आग्रह किया।