For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध कालोनियों में निर्माण और स्टाम्प ड्यूटी चोरी की डीसी करेेंगे जांच : कमल गुप्ता

08:19 AM Sep 06, 2023 IST
अवैध कालोनियों में निर्माण और स्टाम्प ड्यूटी चोरी की डीसी करेेंगे जांच   कमल गुप्ता
कुरुक्षेत्र में मंगलवार को देर सायं नये लघु सचिवालय सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनते शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 5 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि अवैध कालोनियों के निर्माण और स्टाम्प ड्यूटी की चोरी करने की जांच उपायुक्त कुरुक्षेत्र करेंगे। इन अवैध कालोनियों में प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद निर्माण कार्य को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए दोषी पाए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इतना ही नहीं केबिनेट मंत्री ने नगरपालिका शाहाबाद में भ्रष्टाचार में शामिल एक रेंट क्लर्क को निलंबित होने के बाद मुख्यालय पिहोवा से नूंह बदलने के आदेश भी दिए हैं। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता मंगलवार को देर सायं नये लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले केबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव मथाना निवासी सतबीर सिंह, किशनगढ़ डेरू माजरा ग्राम पंचायत, शाहाबाद स्टेशन माजरी निवासी प्रवीण कुमार, लाडवा निवासी विरेन्द्र कुमार, गांव कोलापुर निवासी तीर्थराज, गीता कालोनी शाहबाद निवासी जगदीश लाल, गांव रामशरण माजरा निवासी ईश्वर सिंह, गांव टिकरी निवासी सुशील कुमार की शिकायत का मौके पर समाधान किया।
केबिनेट मंत्री ने सेक्टर-7 निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि कस्बों में अवैध कालोनियों में किसी प्रकार का
निर्माण कार्य करने की इजाजत
नहीं दी जाएगी। इन कालोनियों में स्टाम्प डयूटी की भी चोरी नहीं करने दी जाएगी। केबिनेट मंत्री ने लाडवा और आस-पास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों में कलक्टरेट से कम मूल्य पर रजिस्टरी करने, अवैध निर्माण करने के मामले में निष्पक्ष जांच करने की जिम्मेवारी उपायुक्त कुरुक्षेत्र को सौंपी गई है।
इस जांच से पहले पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि अवैध कॉलोनियों में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोका जाए। प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं जांच में अस्टाम डयूटी चोरी करने के विषय को भी गंभीरता के साथ देखा जाए। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस मौके पर चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा घुमंतू जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीएमसी पंकज सेतिया, नगराधीश हरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी और कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement