सीएम के 24 के कार्यक्रम की तैयारियों की डीसी ने की समीक्षा
जींद, 19 नवंबर (हप्र)
जींद के एकलव्य स्टेडियम में 24 नवंबर को राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस राज्य स्तरीय जयन्ती समारोह में सीएम नायब सैन मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे, इसको लेकर समय रहते तैयारियां पूरी करें। समारोह स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पीने के पानी, पार्किंग और ट्रांसपोर्ट जैसी मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही डस्टबिन भी उचित स्थानों पर लगाए जाएं, ताकि गंदगी नहीं फैले। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर एम्बुलेंस व दमकल की व्यवस्था हो। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक के बाद एसपी के साथ किया स्टेडियम का दौरा
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने 24 नवंबर के सीएम के कार्यक्रम की तैरायों पर अधिकारियों की बैठक लेने का बाद एसपी राजेश कुमार के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी गुलजार मलिक, नगराधीश आशीष देशवाल आदि भी थे।