For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीसी पार्थ गुप्ता ने शहर के बीज, खाद व दवा विक्रेता के प्रतिष्ठान पर मारा छापा

11:22 AM Oct 23, 2024 IST
डीसी पार्थ गुप्ता ने शहर के बीज  खाद व दवा विक्रेता के प्रतिष्ठान पर मारा छापा
अम्बाला शहर में मंगलवार को डीसी पार्थ गुप्ता अनाज मंडी में एक खाद-दवा विक्रेता के प्रतिष्ठान की जांच करते हुए। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 22 अक्तूबर (हप्र)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अम्बाला शहर अनाज मंडी में एक दवा, बीज और खाद विक्रेता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इस दौरान उपायुक्त ने दुकानदार के स्टॉक रजिस्टर को चैक किया और बीज, दवाई और खाद की गुणवत्ता को भी जांचा। उन्होंने आदेश दिए कि किसानों को सही दामों पर उच्च गुणवत्ता के बीज, खाद और दवाई उपलब्ध करवानी है। अगर किसी स्तर पर भी खामी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से बातचीत कर दुकानदार द्वारा की जा रही बिक्री के उत्पादों के बारे में फीडबैक ली। इस मौके पर डीडीए डा. जसविन्द्र सिंह, एसडीओ एग्रीकल्चर जगमोहन सिंह मौजूद थे। इसके बाद उपायुक्त ने अम्बाला छावनी के तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तहसील दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि रजिस्टरी क्लर्क के पास एक रजिस्टरी 16 अक्तूबर को दर्ज हुई थी लेकिन इस रजिस्टरी की आगामी कार्रवाई लंबित रखी गई थी।
इस विषय को लेकर रजिस्टरी क्लर्क से पूछताछ की गई लेकिन जवाब संतोषजनक न होने के कारण उपायुक्त ने मौके पर ही एसडीएम को ही रजिस्टरी क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने तहसील कार्यालय के बाद सरल केंद्र का निरीक्षण किया और यहां पर कार्य करवाने के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत कर फीडबैक ली तथा हर सीट पर जाकर कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी चैक किया। उन्होंने आदेश दिए कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आना है और समय पर ही ड्यूटी से जाना है। इस ड्यूटी के दौरान सभी अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जो भी कार्य होंगे उन कार्यों को तुरंत पूरा करेंगे। इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement