डीसी ने निगम और परिषद अधिकारियों संग की बैठक
अम्बाला शहर, 2 सितंबर (हप्र)
ट्विन सिटी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एसीयूटी को निर्देश दिये कि वे अम्बाला शहर में सफाई व्यवस्था के तहत निगम अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लें।
जहां पर भी उन्हें कमी नजर आती है, उस बारे उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दें। मकसद अम्बाला शहर व अम्बाला सदर क्षेत्र साफ सुथरा दिखना चाहिए। डीसी आज अपने कार्यालय में निगम व परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने निगम व परिषद के अधिकारियों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, डम्पिंग प्वाइंट, नाइट स्वीपिंग मशीन, ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के साथ-साथ अन्य बिंदुओं बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों की उपलब्धता बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सफाई व्यवस्था के कार्य की वास्तविकता जांचने के लिये एसडीएम सतिंद्र सिवाच को निर्देश दिये कि वे भी नगर परिषद के अधिकारियों के साथ कमर्शियल व अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए जहां पर सफाई व्यवस्था के कार्य में कोई कमी है, उसे दुरुस्त करवाएं। बैठक में एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी, नगर परिषद के ईओ रविंद्र कुमार, सीएसआई मुकेश कुमार, सीएसआई विनोद बैनीवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।