मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्लम एरिया के लोगों को डीसी ने दिया सुरक्षा का भरोसा

10:48 AM Aug 06, 2023 IST
गुरुग्राम में शनिवार को सेक्टर 58 के समीप झुग्गियों में रहने वालों से बातचीत करते डीसी निशांत यादव। -हप्र

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार को सेक्टर-58 व 70 के पास स्लम एरिया का दौरा किया और लोगों को डर से मुक्त होकर रहने के लिए प्रेरित किया। लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुये डीसी ने उन्हें बताया कि जिले में शांति बनी हुई है, ऐसे में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। डीसी ने बताया कि जिले में रेपिड एक्शन फोर्स तैनात है। पुलिस भी असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर रही है। जिला में 28 मामलों में एफआईआर दर्ज करते हुए 43 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 62 के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। डीसी ने स्लम एरिया में लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आपको कोई स्थान छोड़ने की धमकी देता है तो तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन व नजदीकी पुलिस थाने को दे ताकि शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। डीसी ने पुलिस अधिकारियों को भी इन एरिया में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव व संबंधित थाना प्रभारी भी साथ रहे।

Advertisement

Advertisement