डीसी व एसपी ने केंद्रों की जांची व्यवस्था
रेवाड़ी, 7 अक्तूबर (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-18 तथा जैन स्कूल का दौरा कर मतगणना के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक चीज को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि बावल, कोसली तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। इन टेबल पर एक माइक्रो ऑंब्जर्वर, एक काउंटिग सुपरवाइजर तथा दो काउंटिग सहायक रहेंगे। इनके अतिरिक्त एक टेबल अधिकारियों के लिए तथा 4 टेबल रिजर्व रखीं गई हैं। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए बावल तथा रेवाड़ी में 6-6 तथा कोसली में 9 टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा 2-2 टेबल रिजर्व में रहेंगी। बावल विधानसभा की मतगणना का कार्य 19 राउंड, कोसली विधानसभा में 20 राउंड तथा रेवाड़ी विधानसभा में 19 राउंड में फाइनल नतीजे आने की संभावना है।