सेना की सेवा करने पर डीएवी स्कूल को किया सम्मानित
जींद, 19 अक्तूबर(हप्र)
तुम्हारी मेहनत तुम्हें आगे लेकर जाएगी। इसलिए मेहनत करो और अपने ज्ञान को बढ़ाओ, क्योंकि सब कुछ चोरी हो सकता है, लेकिन हमारा ज्ञान कभी कोई नहीं चुरा सकता। ज्ञान ही है, जो हमें बुलंदियों तक पहुंचाता है। यह आह्वान शनिवार को जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में आये मेजर जनरल केपी सिंह ने विद्यार्थियों और अन्य लोगों से किया। वह जींद के डीएवी स्कूल को कोरोना काल में सबसे अधिक मास्क बनाकर सेना को भेजने और हर साल सेना को राखी व ग्रीटिंग कार्ड भेजने पर सम्मानित करने के मौके पर बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डीएवी द्वारा दी गई सभी सेवाओं का वर्णन किया। कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि डीएवी संस्था सर्वश्रेष्ठ है। कार्यक्रम में ‘कंधों से मिलते हैं कंधे कदमों से क़दम मिलते हैं ‘गीत पर फौजी वर्दी में बच्चों ने जोश भरा नृत्य किया।