For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

योग स्पर्धा में डीएवी स्कूल का दबदबा

08:55 AM May 21, 2024 IST
योग स्पर्धा में डीएवी स्कूल का दबदबा
जींद में सोमवार को जिला स्तरीय योग स्पर्धा के विजेता बच्चे। -हप्र
Advertisement

जींद, 20 मई (हप्र)
जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल ओलंपियाड जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें उचाना, उझाना, जुलाना, नरवाना, पिल्लुखेड़ा, जींद ब्लॉक के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर ग्रुप में 10 से 14 साल तक के बच्चे और सेकेंडरी ग्रुप में 14 से 16 साल तक के बच्चे शामिल हुए। इसमें डीएवी स्कूल का दबदबा रहा। जूनियर ग्रुप में लड़कियों में प्रथम स्थान पर जींद डीएवी स्कूल की मनस्वी, द्वितीय स्थान पर वंदिता, तृतीय स्थान पर बुडायन के केंद्रीय विद्यालय की मानवी रही। लड़कों में हर्षित आर्य हॉली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद प्रथम, दिव्यांश डीएवी पब्लिक स्कूल जींद द्वितीय, पुष्पेश डीएवी पब्लिक स्कूल जींद तृतीय स्थान पर रहे। सेकेंडरी ग्रुप में प्रथम स्थान पर डीएवी जींद की स्नेहा, द्वितीय स्थान पर केवी बुडायन की आंचल, तृतीय स्थान पर गवर्नमेंट हाई स्कूल खरड़वाल की सलमा रही।
लड़कों में प्रथम स्थान पर हिमांशु हॉली हार्ट स्कूल जींद, द्वितीय स्थान पर अंकुश डीएवी पब्लिक स्कूल जींद, तीसरे स्थान पर डीएवी के आदित्य रहे। विद्यालय की प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि योग से को अपनी दिनचर्या में शामिल अवश्य करना चाहिए।

रेवाड़ी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रेवाड़ी (हप्र) : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में सोमवार को खंड स्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इसमें रेवाड़ी खंड के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रेस सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि योग-प्राणायाम से न केवल हमारा शरीर सुडौल एवं ताकतवर बनता है, बल्कि विभिन्न बीमारियों से भी दूर रहता है। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता कांता लहकरा ने बताया कि अंडर 14 बाल वर्ग में गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा से दीपेश प्रथम, उत्तम सागर द्वितीय तथा विशाल तृतीय रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में आरपीएस रेवाड़ी की तानी प्रथम, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी से यशिका द्वितीय तथा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर की काजल तृतीय रही। गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा से पधारे आचार्य रतन देव, नवीन कुमार तथा जयदीप आर्य ने निर्णायक मंडल में रहे तथा योग शिक्षक शीतल यादव ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया। मुख्य रूप से उपस्थित हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने विजेताओं को शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जयप्रकाश आर्य, महेंद्र सिंह, ममता सैनी, कैप्टन फकीरचंद, प्रदीप कुमार, सोमबीर यादव, रविंद्र कुमार सैनी, मुकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रिया देवी, पूनम देवी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×