मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तलवारबाजी में डीएवी स्कूल के बच्चों ने जीते पदक

07:23 AM Dec 17, 2024 IST
जींद में सोमवार को तलवारबाजी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले डीएवी स्कूल के बच्चे प्राचार्या के साथ। -हप्र

जींद (हप्र)

Advertisement

जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हरियाणा राज्य तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। स्कूल प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी के अनुसार खेल 13 से 15 दिसंबर तक हिसार के सिसाय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में डीएवी की जानवी ने एप्पी में प्रथम, फाॅयल में लक्षिता ने द्वितीय स्थान व प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेवरी में अर्पिता ने प्रथम स्थान , कनिका ने द्वितीय स्थान व गौरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एप्पी में अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में कुमारी खुशी ने एकल प्रतियोगिता में एप्पी में प्रथम व दीपांशी ने तृतीय स्थान, सेवरी में अर्पिता ने प्रथम व कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एप्पी में कुमारी खुशी व दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों में फाॅयल में मेयश ने प्रथम व एकल प्रतियोगिता एप्पी में सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम प्रतियोगिता में सक्षम व दुष्यंत दोनों ने एप्पी में प्रथम स्थान तथा मेयश ने टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या के अनुसार 14 वर्ष आयु वर्ग में उनके स्कूल के आयु वर्ग- 6 बच्चों का और 17 वर्ष आयु वर्ग में 7 बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

Advertisement
Advertisement